न्यास मंडल हाटपिपल्या एवं विवाह समिति का बड़ा निर्णय
सामुहिक विवाह सम्मेलन निरस्त
सभी समाजजनों एवं सम्मेलन में पंजीकृत सभी वर वधुओ के अभिभावक गणो को सूचित किया जाता है कि *वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सम्पूर्ण देश एवं प्रदेशो में अनिश्चित कालीन कर्फ्यू एवं लॉकडाउन चल रहा है ,*
इस कारण पाटीदार छात्रावास न्यास मंडल ,शिक्षा समिति ,मंदिर समिति एवं श्री मालवा पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति एवं समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शको से फ़ोन पर चर्चा करके देश हित एवं समाज हित मे निर्णय लिया कि कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने एवं इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए अक्षय तृतीया पर आयोजित पाटीदार समाज का 39 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 अप्रेल 2020 को
पाटीदार छात्रावास हाटपिपलिया जिला देवास में आयोजित होना था , जिसे निरस्त करने का निर्णय लिया है ।
आगामी कोरोना वायरस के प्रकोप का पूर्ण रूप से खत्म होने पर एवं शासन से प्राप्त निर्देशो अनुसार तथा समाज के पदाधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत आगामी तिथि की चर्चा कर बताई जायेगी। जिसमे आप शामिल हो सकते है , तथा
जिन वर , वधुओ का पंजीयन हो चुका है वो भी शामिल हो सकते है या फिर अपनी मर्जी से लॉक डाउन उपरांत अपनी विवाह पंजीयन की सम्पूर्ण जमा राशि वापस ले सकते है ।
सभी समाज जन अपना सहयोग प्रदान करें।
इस कठिन परिस्थितियों में सामूहिक विवाह समिति आपसे क्षमा प्रार्थी है ।किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करें ।
अध्यक्ष भोलाराम पाटीदार 94 25987969
सचिव कमल किशोर सरिया
9425988068
निवेदक: श्री मालवा पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति मालवा पाटीदार समाज छात्रावास हाटपीपलिया।