मध्य प्रदेश मैं 31 मार्च तक स्कूल बंद
देवास। 31 मार्च तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे काेरोना वायरस व उससे होने वाली बीमारी के संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम के लिए राज्य शासन ने मप्र में संचालित समस्त शासकीय व प्राइवेट स्कूलों के लिए आगामी आदेश तक अवकाश की घोषणा कर दी है। आदेश में बताया गया कि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा। साथ ही कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी। यह भी कहा गया कि इस अवधि में शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित होकर यथावत कार्य करेंगे। प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश में कहा गया कि स्कूल प्रबंधन शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय स्टाफ के बारे में अपने स्तर पर स्वविवेक से निर्णय ले सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव द्वारा जारी किया यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें
पुराने वायरस की तुलना में कोरोना वायरस लगभग दोगुने दर से बढ़ रहा है. इसलिए जब आप किसी बंद जगह पर हों तो मास्क लगाएं. अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोएं जिसमें 75 प्रतिशत तक अल्कोहल हो. कोरोना के वायरस जमीन पर गिरने के बाद 9 दिन तक जिंदा रह सकते हैं. इसलिए अपने घर या दफ्तर की जमीन को डिसइन्फेक्टेंट से साफ करते रहें. हाथ बराबर धोएं और आज के दिन हाथ मिलाना बिल्कुल बंद करें. नमस्ते करना ज्यादा अच्छा है जो हमारी पुरानी परंपरा है. अपनी सुरक्षा के लिए ये चीजें जरूरी हैं.