देवास के 22 वर्षीय वैभव पाटीदार में नही दिखे Covid 19 के लक्षण । कृपया अफवाहों से बचें।

देवास:



29 मार्च, सुबह देवास के अमलतास अस्पताल में 22 वर्षीय युवक वैभव पाटीदार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते भर्ती करवाया गया था। उक्त युवक 23 मार्च को चेन्नई से लौटा था। शनिवार रात वैभव को एमजी अस्पताल में रैफर किया गया। इस बीच अफवाह फैल गई कि उक्त मरीज में कोविड 19 के प्राथमिक लक्षण होने की आशंका थी। इसी कारण इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है। जबकि बाद में नोडल अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय ने स्पष्ट किया कि युवक में कोरोना के लक्षण भी नहीं मिले। उसे इंदौर नहीं बल्कि देवास के ही एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका स्वास्थ्य पहले से ठीक है और कोई भी ऐसा लक्षण नहीं है जिसके चलते उसे कोरोंना संदिग्ध माना जा सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।