अगले 2 सप्ताह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण, स्वयं को आइसोलेशन में रखें : डॉ पवन पाटीदार

डॉ पवन पाटीदार 


मेडिकल ऑफिसर


जिला चिकित्सालय, देवास


कोरोना स्टेज 3 की शुरुआत के आसार आ रहे नजर, सुरक्षित और सावधान रहें


देवास शहरवासियों से चिकित्सकों की अपील है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारा देश अभी कोविड-19 वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है।



अभी stage 3 का प्रारंभ होने वाला है। आगामी 14 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सभी ने अपने आप को quarantine किया है। आगे भी कम से कम से कम 15 दिनों तक ऐसा करना पड़ सकता है क्योंकि हमें हमारे परिवार को सुरक्षित एवं संक्रमण से दूर रखना है।


यदि आप विदेश यात्रा या कोविड-19 संक्रमण राज्य से नहीं आए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। मौसमी सर्दी खांसी है जो कि 3 से 4 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगा, इसके अलावा आप अपने आप को इन लक्षणों से ग्रसित मानते हैं तो कम से कम 15 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहे। बिना वजह बाजार एवं अस्पताल में ना घूमे।


यदि आप बिना वजह से अस्पताल में भी आते हैं तो आपको संक्रमण का खतरा ज्यादा होगा क्योंकि हमें भी नहीं पता है कि कौन सा मरीज इस बीमारी से संक्रमित है या नहीं, यह तो जांच के बाद पता लगता है।



अपने और अपने परिवार की सुरक्षा बनाए रखें एवं घर से ना निकले। आप भी सुरक्षित रहें और शहर को भी सुरक्षित रखें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।