संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवास के 22 वर्षीय वैभव पाटीदार में नही दिखे Covid 19 के लक्षण । कृपया अफवाहों से बचें।

चित्र
देवास: 29 मार्च, सुबह देवास के अमलतास अस्पताल में 22 वर्षीय युवक वैभव पाटीदार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते भर्ती करवाया गया था। उक्त युवक 23 मार्च को चेन्नई से लौटा था। शनिवार रात वैभव को एमजी अस्पताल में रैफर किया गया। इस बीच अफवाह फैल गई कि उक्त मरीज में कोविड 19 के प्राथमिक लक्षण होने की आशंका थी। इसी कारण इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है। जबकि बाद में नोडल अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय ने स्पष्ट किया कि युवक में कोरोना के लक्षण भी नहीं मिले। उसे इंदौर नहीं बल्कि देवास के ही एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका स्वास्थ्य पहले से ठीक है और कोई भी ऐसा लक्षण नहीं है जिसके चलते उसे कोरोंना संदिग्ध माना जा सके।

देश पर आए इस संकट के समय मे पूरा देश एक साथ लड़ रहा है। पाटीदार नेता भी कर रहे जनसेवा।

चित्र
सुवासरा: मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार ने भी क्षेत्र की जनता के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।

अगर आज हम हिंदुस्तान में नही होते तो किस हाल में होते। हमे अपने राष्ट्र की ताकत बनना है, कमजोरी नही।

चित्र
सरकार ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, अब अर्थव्यवस्था हर हिंदुस्तानी की जिम्मेदारी यह राष्ट्र हमारा है, इसकी ताकत ही हमारी ताकत है। यदि हमारा राष्ट्र ही सशक्त नही होगा, तो भविष्य में हमारे बच्चों को रोजगार के लिए विदेश जाना होगा। हिंदुस्तान के अलावा अन्य सभी देशों में अपनी अर्थव्यवस्था को महत्व दिया जाता है, जनता को नही। कल जब फिर कोई ऐसा संकट हमपर आएगा तो हमे हमारा राष्ट्र ही बचाएगा। एक सामान्य परिवार का जीवन निर्वाह 15 - 20000 रु में आराम से हो जाता है। 2 माह की इससे ऊपर की सारी आय हम राष्ट्र को देकर अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है। कुछ माह के लिए हम अपने शौक को पूरा करने की बजाय अपने राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ा सकते है। ईमानदारी से भगवान को साक्षी मानकर हरसंभव दान राष्ट्र के कोष में करें। विनित, एक हिंदुस्तानी

अगले 2 सप्ताह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण, स्वयं को आइसोलेशन में रखें : डॉ पवन पाटीदार

चित्र
डॉ पवन पाटीदार  मेडिकल ऑफिसर जिला चिकित्सालय, देवास कोरोना स्टेज 3 की शुरुआत के आसार आ रहे नजर, सुरक्षित और सावधान रहें देवास शहरवासियों से चिकित्सकों की अपील है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारा देश अभी कोविड-19 वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। अभी stage 3 का प्रारंभ होने वाला है। आगामी 14 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सभी ने अपने आप को quarantine किया है। आगे भी कम से कम से कम 15 दिनों तक ऐसा करना पड़ सकता है क्योंकि हमें हमारे परिवार को सुरक्षित एवं संक्रमण से दूर रखना है। यदि आप विदेश यात्रा या कोविड-19 संक्रमण राज्य से नहीं आए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। मौसमी सर्दी खांसी है जो कि 3 से 4 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगा, इसके अलावा आप अपने आप को इन लक्षणों से ग्रसित मानते हैं तो कम से कम 15 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहे। बिना वजह बाजार एवं अस्पताल में ना घूमे। यदि आप बिना वजह से अस्पताल में भी आते हैं तो आपको संक्रमण का खतरा ज्यादा होगा क्योंकि हमें भी नहीं पता है कि कौन सा मरीज इस बीमारी से संक्रमित है या नहीं, यह तो जांच के बाद पता लगता है। अपने और अपने परिवार की स...

न्यास मंडल हाटपिपल्या एवं विवाह समिति का बड़ा निर्णय

चित्र
 सामुहिक विवाह सम्मेलन निरस्त सभी समाजजनों एवं सम्मेलन में पंजीकृत सभी वर वधुओ के अभिभावक गणो को सूचित किया जाता है कि *वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के प्रकोप के  कारण सम्पूर्ण देश एवं प्रदेशो में अनिश्चित कालीन कर्फ्यू एवं लॉकडाउन चल रहा है ,*   इस कारण पाटीदार छात्रावास न्यास मंडल ,शिक्षा समिति ,मंदिर समिति एवं श्री  मालवा पाटीदार समाज सामूहिक  विवाह समिति एवं समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शको से फ़ोन पर चर्चा करके  देश हित एवं समाज हित मे निर्णय लिया कि कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने एवं इसके संक्रमण की रोकथाम  के लिए अक्षय तृतीया पर  आयोजित पाटीदार समाज का 39 वा  सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 अप्रेल 2020 को  पाटीदार छात्रावास हाटपिपलिया जिला देवास में आयोजित  होना था , जिसे निरस्त करने का निर्णय लिया है  ।  आगामी  कोरोना वायरस के प्रकोप का  पूर्ण रूप से खत्म होने पर एवं शासन से प्राप्त निर्देशो  अनुसार  तथा समाज के पदाधिकारियों  से चर्चा करने के उपरांत आगामी तिथि की चर्चा कर बताई जायेगी। जिसम...

सामूहिक विवाह निरस्त किया

सामूहिक विवाह समिति का विशेष निर्णय पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति तहसील तराना के सभी पदाधिकारियों  ने आपस में फोन पर चर्चा करने के बाद निर्णय लिया है कि राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए देश भर में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश व् समाज को बचाने हेतु आगामी *26 अप्रैल 2020 अक्षय तृतीया* पर *ग्राम ईटावा* में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह को *आगामी सुचना* तक निरस्त किया गया है  14 अप्रैल तक देशभर में लागू *लॉकडाउन* का पालन कर सुरक्षित रहे । गोपालकृष्ण पाटीदार         सचिव सामूहिक विवाह समिति तेह.तराना जिला उज्जैन  मोबा. 7067269925

अनाज मंडी व शहर के सभी माल बंद

चित्र
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए शहर को सुरक्षित आमजन की सुरक्षा  देखते हुए  प्रशासन के कदम जिले की सभी अनाज मंडी के साथ में आज चाट चौपाटी चाट के ठेले व देवास के सभी मॉल आज शाम से होंगे बस कोरोना वायरस के चलते धीरे-धीरे प्रशासन कर रहा है शक्ति देवास में चाट चौपाटी वह माल जहां पर लोगों की लगती है भीड़ यह सभी कोरोना वायरस के चलते आज शाम से बंद कर दिए जाएंगे देवास एसडीएम द्वारा बताया गया की शहर के जितने भी चाट चौपाटी पतासे की दुकानें जो कि थैलों पर लगती है और सभी प्रकार की बड़े-बड़े मॉल जैसे पाकीजा विशाल डी मार्ट यह सभी आज शाम से बंद कर दिए जाएंगे देवास प्रशासन लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए यह सभी बंद कर रही है यह सब 31 तारीख तक रहेंगे बंद

मध्य प्रदेश मैं 31 मार्च तक स्कूल बंद

चित्र
देवास।   31 मार्च तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे काेरोना वायरस व उससे होने वाली बीमारी के संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम के लिए राज्य शासन ने मप्र में संचालित समस्त शासकीय व प्राइवेट स्कूलों के लिए आगामी आदेश तक अवकाश की घोषणा कर दी है। आदेश में बताया गया कि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा। साथ ही कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी। यह भी कहा गया कि इस अवधि में शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित होकर यथावत कार्य करेंगे। प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश में कहा गया कि स्कूल प्रबंधन शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय स्टाफ के बारे में अपने स्तर पर स्वविवेक से निर्णय ले सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव द्वारा जारी किया यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें पुराने वायरस की तुलना में कोरोना वायरस लगभग दोगुने दर से बढ़ रहा है. इसलिए जब आप किसी बंद जगह पर हों तो मास्क  लगाएं. अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोएं ज...

समाज सेवा

चित्र
समाज  के जागरूक व्यक्तियों को सपूर्ण  समाज  के हित में ही अपना हित दृष्टिगोचर होता है । मनुष्य की विवशता है कि वह अकेला जीवन व्यतीत नहीं कर सकता । जीवन-पथ  पर प्रत्येक व्यक्ति को लोगों के सहयोग की आवश्यकता पड़ती है । एक-दूसरे के सहयोग से ही मनुष्य उन्नति करता है  कुछ लोगों में समाज सेवा का एक अच्छा गुण होता है। लेकिन हर एक को इस आदत को अपनाना चाहिए। एक सामाजिक सेवक का हर जगह स्वागत किया जाता है। क्योंकि वह समाज का सबसे उपयोगी सदस्य है। वह अपने समाज के प्रति अपना कर्तव्य जानता है। समाज सेवा के लिए एक बड़ा क्षेत्र है। व्यक्ति अपने मन की शान्ति के लिए समाज की सेवा कर सकता है। हम गरीबों, जरूरतमंदों, अपंगों और विकलांगों की मदद कर सकते हैं। यह समाज सेवा है। हम अनपढ़ लोगों को पढ़ना-लिखना सिखा सकते हैं। हम जनता को उनके अंधविश्वासों और अंध विश्वासों से मुक्त करने के लिए शिक्षित कर सकते हैं। डूबते हुए आदमी को बचाना चाहिए और बीमार या घायलों को अस्पताल ले जाना चाहिए। ये सभी समाज सेवा हैं। किसानों को खेती के आधुनिक तरीके के बारे में बताने के लिए एक सामाजिक सेवा है। इसलिए, स...

भामाशाह बने व भामाशाह बनाया

चित्र
*हम सबकी है जिम्मेदारी, बेहतर हो शिक्षा सरकारी** जहाँ चाह- वहाँ रहा हाटपिपल्या :- समीपस्थ ग्राम लसूड़िया हातु संकुल देवगढ़ के माध्यमिक विद्यालय से सभी शिक्षकों का अगस्त में स्थानांतरण होने से विद्यालय शिक्षक विहीन हो गया था ऐसे में देवगढ़ संकुल के प्राचार्य महोदय रविंद्र मालवीय ने हरिशंकर पाटीदार को लसूड़िया हातु मिडिल स्कूल का प्रभार 24 अगस्त 2019 को सौंपा तब श्री पाटीदार ने देखा कि स्कूल भवन व परिसर की हालत बहुत ही खराब है । यहां तक कि असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल भवन के खिड़की दरवाजे भी तोड़ दिए गए थे और तो और एक अतिरिक्त कक्ष में तो पशु बांधने लग गए थे । *बच्चों की उपस्थिति 50 % से भी कम रहती हैं , अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हो नहीं रही थी लेकिन पाटीदार सर ने इसे चेलेंज के रूप में लेते हुए सारी व्यवस्था सुधारने का बीड़ा उठाया । सबसे पहले पालकों व जनप्रतिनिधियों की एक बैठक 28 सितम्बर को ही बुलाई और स्कूल भवन व बच्चों के शैक्षणिक स्तर से अवलोकन करवाया । सरकारी स्कूलों में शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की , और जनसहयोग से शिक्षकों क...

शुभकामना संदेश

चित्र
🎈💦🎈💦🎈💦 सम्मानीय पाठक सादर वंदन     *होली के इस पावन पर्व पर आपको व आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई| आपके जीवन मे सुख-शांति, सौभाग्य-समृद्धि की अभिवृद्धि हो, सर्वत्र मंगल-ही-मंगल हो| यह पर्व आपके जीवन को ख़ुशी, उन्नति, और खुशहाली के रंगों से सराबोर कर दे|*            *""होली की बहुत-बहुत  शुभकामनाएं""*💦         होली असीम खुशी का प्रतीक है वास्तव में होली के रंग के रंग हमें आंतरिक आनंद  और एकता  की याद दिलाते हैं  पाटीदार विकास दर्पण वेबसाइट परिवार संकल्पित है सदैव आपकी सकारात्मक सोच और विकास कार्यों को पूरे समाज के सामने प्रस्तुत करेंगे साथ ही आशा करते हैं कि आपके विचार सुझाव मार्गदर्शन बधाई संदेश व्यक्ति दर्पण समय-समय पर हमें प्राप्त होते रहेंगे सभी सम्मानित रचनाकारों लेखकों तथा पाठकों को जिन्होंने वेबसाइट को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं आप सभी का पुनः आभार व्यक्त करता है

होली का उत्सव भक्त प्रहलाद

चित्र
जानिए हिन्दू धर्म में होली का महत्व, क्यों मनाते हैं होली? होली का इतिहास होली  का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। होलिका दहन के दिन एक पवित्र अग्नि जलाई जाती जिसमें सभी तरह की बुराई, अंहकार और नकारात्मकता को जलाया जाता है।  में होली का त्यौहारोत्सव सभी के जीवन मे बहुत सारी खुशियॉ और रंग भरता है, लोगों के जीवन को रंगीन बनाने के कारण इसे आमतौर पर 'रंग महोत्सव' कहा गया है। यह लोगो के बीच एकता और प्यार लाता है। इसे "प्यार का त्यौहार" भी कहा जाता है। यह एक पारंपरिक और सांस्कृतिक हिंदू त्यौहार है, जो प्राचीन समय से पुरानी पीढियों द्वारा मनाया जाता रहा है और प्रत्येक वर्ष नयी पीढी द्वारा इसका अनुकरण किया जा रहा है होली शब्द "होला" शब्द से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ है नई और अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए भगवान की पूजा। होली के त्योहार पर होलिका दहन इंगित करता है कि, जो भगवान के प्रिय लोग है उन्हे पौराणिक चरित्र प्रहलाद की तरह बचा लिया जाएगा, जबकि जो भगवान के लोगों से तंग आ चुके है उन्हे एक दिन पौराणिक चरित्र होलिका की तरह दंडित किय...

मां दुर्गा और काली का देश है भारत

चित्र
मां दुर्गा और काली का देश भारत में मां दुर्गा और काली की पूजा होती है इसलिए हमारे देश में नारी को देवी भी कहा गया है। पिछले कुछ समय से महिलाओं की स्थिति में सुधार आया है वो पढ़ रही हैं और आगे बढ़ रही हैं इसलिए हमें भी उनकी कोशिश में पूरी मदद करनी चाहिए क्योंकि जहां नारी का सम्मान नहीं वहां सुख नहीं बाजी मार रही हैं लड़कियां अगर आजकल की लड़कियों पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि ये लड़कियां आजकल बहुत बाजी मार रही हैं। इन्हें हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है । विभिन्न परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। किसी समय इन्हें कमजोर समझा जाता था, किंतु इन्होंने अपनी मेहनत और मेधा शक्ति के बल पर हर क्षेत्र में प्रवीणता अर्जित कर ली है। इनकी इस प्रतिभा का सम्मान किया जाना चाहिए।

शिक्षक की बेटी बनी डॉक्टर

चित्र
 डॉक्टर बनकर गांव का नाम रोशन किया ग्राम  पीलवास  तहसील नलखेड़ा  जिला आगर मालवा राधेश्याम पाटीदार रिटायर्ड शिक्षक हैं बेटियों को पढ़ाने का मन में ठान लिया था के जिसके फल स्वरुप बेटी को डॉक्टर  बनाना उनके जीवन का  लक्ष्य थाउनकी बेटी  शोभा पाटीदार को  उन्होंने गांव से  प्राथमिक परीक्षा के बाद मैट्रिक परीक्षा के लिए नलखेड़ा  पहुंचाया डॉक्टर की पढ़ाई के लिए  परिवार से दूर रहकर  शोभा ने  कठिन परिश्रम करके अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा निरंतरप्रयास करती रही  और अंत में सफलता  प्राप्त की शोभा  के डॉक्टर बनने पर  परिवार अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा है वहीं गांव के लोगों की सोच को गलत साबित करते हुए शोभा ने बेटियों को पढ़ाने के लिए एक मिसाल साबित की है शोभा से प्रेरणा लेकर और भी गांव की लड़कियां अब पढ़ने के लिए आगे शहर जा रही हैं शोभा की तीन बहनें और एक भाई है शोभा की पढ़ाई में मामा  ओमप्रकाश वह महेश का भी सहयोग रहा

विश्व में सबसे ऊंचा मां उमिया का मंदिर

चित्र
अहमदाबाद.  सरदार पटेल रिंग रोड पर वैष्णो देवी सर्कल के पास विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा बनाए जाने वाले विश्व के सबसे ऊंचे और भव्य उमिया माताजी के मंदिर का 28-29 फरवरी को शिलान्यास किया जाएगा। 100 बीघा जमीन पर 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मंदिर शिलान्यास समारोह में 2 लाख भक्त पहुंचेंगे। संत, महंत और पाटीदार नेता शामिल होंगे इस शिलान्यास समारोह में संत, महंत के अलावा पाटीदार समाज के नेता शामिल होंगे। इसके अलावा जगतगुरु रामनंदाचार्य, स्वामी रामभद्राचार्यजी, अविचल दास जी, जगतगुरु शंकराचार्य विजेंद्र सरस्वती, दिलीप दास जी महाराज, विश्वंभर भारती महाराज भी पधारेंगे। 100 बीघा जमीन पर निर्माण उमिया माताजी के मंदिर की बाजू में मंदिर और सरकार के संयुक्त सहयोग से विश्व का दूसरे नम्बर का ट्री म्युजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें लुप्त होने वाले 3000 वृक्षों का रोपण किया जाएगा। समारोह की तैयारी और कार्यक्रम की रूपरेखा दो दिनों में करीब दो लाख भक्त अहमदाबाद पधारेंगे। पूरे समारोह के आयोजन के लिए 50 कमेटियां काम करेंगी। पूरे कार्यक्रम 5000 स्वयंसेवक अपना योगदान देंगे। 28 फरवरी 2020 सुबह 8 से 12 बजे ...