शाजापुर सामूहिक विवाह सम्मेलन

बसंत पंचमी के अवसर पर शाजापुर जिले के दुपाड़ा रोड पर सरदार पटेल पाटीदार छात्रावास  ट्रस्ट द्वारा 46 जोड़ों का विवाह वैदिक पद्धति द्वारा संपन्न हुआ यह जिले का ऐतिहासिक सम्मेलन होता है वर्ष 1993 से 2020 तक 5393 जोड़ों का विवाह हो चुका है समिति द्वारा सभी वर वधू को ग्रह सामग्री  सभी समान भेंट किए जाते हैं उक्त जानकारी सरदार पटेल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पाटीदार व ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा बताया गया बसंत पंचमी के अवसर पर 5 से सात हज़ार समाज जनसम्मेलन के साक्षी बने साथ ही बड़ी संख्या में कन्यादान किया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।