सारंगपुर सामूहिक विवाह सम्मेलन

श्री कपिलेश्वर महादेव मंदिर सारंगपुर में पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ समिति के अध्यक्ष मोहनलाल रावत व संस्कार समिति के अध्यक्ष रमेश चंद नेता कोषाध्यक्ष देवी सिंह सचिव बद्री प्रसाद अन्य समिति के सदस्य एवं आसपास से आए सभी  समाज जनों के सहयोग से सम्मेलन सफल रहा अतिथि द्वारा  वर वधू को  उपहार दिए गए आभार समिति के ईश्वर सिंह गोवा ने माना । समारोह में विशेष सहयोग प्रोफेसर ए आर पाटीदार का रहा साथ ही युवा संगठन केे सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।