श्री कपिलेश्वर महादेव मंदिर सारंगपुर में पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ समिति के अध्यक्ष मोहनलाल रावत व संस्कार समिति के अध्यक्ष रमेश चंद नेता कोषाध्यक्ष देवी सिंह सचिव बद्री प्रसाद अन्य समिति के सदस्य एवं आसपास से आए सभी समाज जनों के सहयोग से सम्मेलन सफल रहा अतिथि द्वारा वर वधू को उपहार दिए गए आभार समिति के ईश्वर सिंह गोवा ने माना । समारोह में विशेष सहयोग प्रोफेसर ए आर पाटीदार का रहा साथ ही युवा संगठन केे सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।