संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सामूहिक विवाह संपन्न

चित्र
पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति देवास द्वारा 23 वा सामूहिक विवाह समारोह संपन्न 41 जोड़ों का विवाह गायत्री पद्धति द्वारा संपन्न हुआ

सारंगपुर सामूहिक विवाह सम्मेलन

चित्र
श्री कपिलेश्वर महादेव मंदिर सारंगपुर में पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ समिति के अध्यक्ष मोहनलाल रावत व संस्कार समिति के अध्यक्ष रमेश चंद नेता कोषाध्यक्ष देवी सिंह सचिव बद्री प्रसाद अन्य समिति के सदस्य एवं आसपास से आए सभी  समाज जनों के सहयोग से सम्मेलन सफल रहा अतिथि द्वारा  वर वधू को  उपहार दिए गए आभार समिति के ईश्वर सिंह गोवा ने माना । समारोह में विशेष सहयोग प्रोफेसर ए आर पाटीदार का रहा साथ ही युवा संगठन केे सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।

शाजापुर सामूहिक विवाह सम्मेलन

चित्र
बसंत पंचमी के अवसर पर शाजापुर जिले के दुपाड़ा रोड पर सरदार पटेल पाटीदार छात्रावास  ट्रस्ट द्वारा 46 जोड़ों का विवाह वैदिक पद्धति द्वारा संपन्न हुआ यह जिले का ऐतिहासिक सम्मेलन होता है वर्ष 1993 से 2020 तक 5393 जोड़ों का विवाह हो चुका है समिति द्वारा सभी वर वधू को ग्रह सामग्री  सभी समान भेंट किए जाते हैं उक्त जानकारी सरदार पटेल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पाटीदार व ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा बताया गया बसंत पंचमी के अवसर पर 5 से सात हज़ार समाज जनसम्मेलन के साक्षी बने साथ ही बड़ी संख्या में कन्यादान किया