पाटीदार समाज के किसान दे रहे अन्य किसानों को अनोखी मिसाल, आर्थिक स्थिति कैसे सुधारे?
उद्यानिकी विभाग की योजना के तहत अनुदान का लाभ लिया गया। इस पाॅली हाउस पर 9 लाख 35 हजार रूपये का अनुदान का लाभ लिया हैं। गुलाब के पौधें 10 रूपये प्रति पौधें के मान से 12 हजार पौधे पाॅली हाउस में लगाएं गए हैं। यह पौधे महाराष्ट्र प्रदेश के तलेगांव की नर्सरी से क्रय कर लगाएं गए हैं। वह इस गुलाब की खेती में गोबर, एनपीके, सूक्ष्म तत्व के उवर्रक उपयोग में कर रहे हैं और ड्रीप से सिंचाई व सावरिंग (सावर) के माध्यम से पौधों को पानी प्रदाय कर रहे हैं। वह जरूरतमंद 4 श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। यह गुलाब की खेती 5 अगस्त से आरम्भ किया और 15 नवम्बर से उत्पादन प्रारम्भ हो चुका हैं। इस गुलाब की खेती में 500 से 800 स्टीक (डण्डी) प्रतिदिन निकलती हैं। यह फूल की डण्डी 4 से 10 रूपये प्रति नग के हिसाब से बिकती हैे जो कि भोपाल, इन्दौर, जयपुर, कोटा आदि मण्डियों में पहुॅंचाया जाता हैं। उन्हें सभी फसलों से लगभग 13 लाख रूपये की आमदनी हो जाती हैं। जिससे उनका परिवार इस खेती से खुश हैं। उन्होंने इसका श्रेय शासन तथा विभाग को दिया हैं।