मनस्वी पाटीदार के नेतृत्व में युवाओं ने बढ़ाया हैदराबाद पुलिस का हौसला

इंदौर महानगर : हैदराबद पुलिस द्वारा गैंग रेप के आरोपियों का सफल एनकाउंटर करने पर पुलिस की हौसला अफजाई हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा इंदौर महानगर द्वारा हैदराबद पुलिस को मिठाई, शाल ,श्रीफल ,शील्ड, प्रशस्तिपत्र जीपीओ पोस्ट आफिस से स्पीड पोस्ट द्वारा भेजी गई एवं आम जन को मिठाई वितरित की गई।भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ने चर्चा में बताया कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने वाले पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।