लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई


हाटपिपल्या : देश के प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुणयतिथि पाटीदार छात्रावास हाटपिप्लिया में सरदार पटेल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश पाटीदार शिक्षा समिति अध्यक्ष रामप्रसाद पाटीदार पाटीदार समाज संगठन के प्रदेश सचिव भोलाराम पाटीदार पूर्व सरपंच शिक्षा समिति सचिव लक्ष्मीनारायण सरिया अखिल भारतीय शिक्षा महासंघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार पाटीदार शिक्षा समिति उपाध्यक्ष धन्नालाल मुकाती अखिल भारतीय शिक्षा महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष जवाहर पाटीदार सरदार पटेल युवा संगठन के पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेंद्र राणासरदार पटेल युवा संगठन के पूर्व प्रदेश संगठन सचिव मनोज मुकाती कमल सरिया धर्मेंद्र मंडलोई प्रदीप मंडलोई राहुल पाटीदार महेशपाटीदार संदीप पाटीदार निर्मल पाटीदार अनिलसर उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।