अखिल भारतीय पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला इकाई का निर्वाचन संपन्न
देवास : मालवा पाटीदार छात्रावास न्यास मंडल हाटपिपल्या परिसर मे अखिल भारतीय पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ मध्यप्रदेश की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महेश जी कटारिया प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय शिक्षा महासंघ मध्यप्रदेश, मुख्य अतिथि अनिल जी आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय शिक्षा महासंघ विशेष अतिथि मांगीलाल जी पाटीदार देवगढ़ पूर्व न्यास मंडल अध्यक्ष एवं रमेश चंद जी पाटीदार बढ़िया मांडू न्यास मंडल अध्यक्ष द्वारा की गईजिसमें देवास जिला शिक्षा महासंघ का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें सर्व सम्मति से समिति का निर्वाचन किया गया।
समिति के अध्यक्ष पद पर राजकुमार पाटीदार सोनकच्छ उपाध्यक्ष महेश पाटीदार देवगढ़, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला राधेश्याम पाटीदार इकलेरामाता जी, सचिव मुकेश पाटीदार इकलेरामाताजी, कोषाध्यक्ष जवाहर पाटीदार छतरपुरा, सहसचिव राजेन्द्र पाटीदार देवगढ़ व सदस्यों के रूप ने भोलाराम पाटीदार राकेश जी पाटीदार, अजित पाटीदार, धरमचन्द पाटीदार, उमेश सूर्या निर्वाचित किया गया सभी पदाधिकारियों को शिक्षा समिति अध्यक्ष रामप्रसाद पाटीदार पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद मुकाती मदन लाल पाटीदार शिक्षा समिति सचिव लक्ष्मीनारायण सरिया कोषाध्यक्ष धूलचंद पाटीदार ट्रस्ट सचिव भेरूलाल मुकाती मंदिर अध्यक्ष भेरुलाल मुकाती राधेश्याम पाटीदार कमल चंद सरिया मिश्री लाल मुकाती धन्नालाल मुकातीआदि द्वारा बधाई दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई कार्यक्रम का संचालन कमल पाटीदार प्रांतीय सचिव द्वारा किया गया।