संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई

चित्र
हाटपिपल्या : देश के प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुणयतिथि पाटीदार छात्रावास हाटपिप्लिया में सरदार पटेल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश पाटीदार शिक्षा समिति अध्यक्ष रामप्रसाद पाटीदार पाटीदार समाज संगठन के प्रदेश सचिव भोलाराम पाटीदार पूर्व सरपंच शिक्षा समिति सचिव लक्ष्मीनारायण सरिया अखिल भारतीय शिक्षा महासंघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार पाटीदार शिक्षा समिति उपाध्यक्ष धन्नालाल मुकाती अखिल भारतीय शिक्षा महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष जवाहर पाटीदार सरदार पटेल युवा संगठन के पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेंद्र राणासरदार पटेल युवा संगठन के पूर्व प्रदेश संगठन सचिव मनोज मुकाती कमल सरिया धर्मेंद्र मंडलोई प्रदीप मंडलोई राहुल पाटीदार महेशपाटीदार संदीप पाटीदार निर्मल पाटीदार अनिलसर उपस्थित रहे।

मनस्वी पाटीदार के नेतृत्व में युवाओं ने बढ़ाया हैदराबाद पुलिस का हौसला

चित्र
इंदौर महानगर : हैदराबद पुलिस द्वारा गैंग रेप के आरोपियों का सफल एनकाउंटर करने पर पुलिस की हौसला अफजाई हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा इंदौर महानगर द्वारा हैदराबद पुलिस को मिठाई, शाल ,श्रीफल ,शील्ड, प्रशस्तिपत्र जीपीओ पोस्ट आफिस से स्पीड पोस्ट द्वारा भेजी गई एवं आम जन को मिठाई वितरित की गई।भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ने चर्चा में बताया कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने वाले पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

पाटीदार समाज के किसान दे रहे अन्य किसानों को अनोखी मिसाल, आर्थिक स्थिति कैसे सुधारे?

चित्र
धार: धार जिले के ग्राम जाबड़ा के उन्नत कृषक  बंशीलाल-केशवलाल पाटीदार पहले पुराने तरीके से पारम्परिक खेती करते थे। जिससे उनकी आमदनी कम हो पाती थी। अन्य किसानों को देखकर तथा उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले से जानकारी प्राप्त होने पर खेती करने के तरीकों में आमूलचूल परिवर्तन किया और समय-समय पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों में भाग लेकर नई-नई तकनीके सिखी और उन तकनीकों को अमल में लाना शुरू किया। उनके पास 11 एकड़ कृषि भूमि हैं। उनके पास कुॅंआ उपलब्ध हैं और तालाब से पानी पाईप लाइन के माध्यम से खेत तक लाया गया हैं। आधा एकड़ में पाॅली हाउस स्थापित किया हैं। जिसमें गुलाब की खेती कर रहे हैं। आधे एकड़ में नेट हाउस स्थापित किया गया हैं। जिसमें शिमला मिर्च लगाई गई हैं। 2 एकड़ क्षेत्र में एस्ट्राबेरी, 2 एकड़ क्षेत्र में अमरूद का बगीचा, 1 एकड़ क्षेत्र में अदरक और 1 एकड़ क्षेत्र में निम्बू का उद्यान विकसित किया गया हैं। शेष भूमि में गेहूॅं तथा लहसन की खेती कर रहें हैं।            उद्यानिकी विभाग की योजना के तहत अनुदान का लाभ लिया गया। इस पाॅली हाउस पर 9 लाख 35 हजार रूपये का अनुदा...

अखिल भारतीय पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला इकाई का निर्वाचन संपन्न

चित्र
देवास : मालवा पाटीदार छात्रावास न्यास मंडल हाटपिपल्या परिसर मे अखिल भारतीय पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ मध्यप्रदेश की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महेश जी कटारिया प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय शिक्षा महासंघ मध्यप्रदेश, मुख्य अतिथि अनिल जी आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय शिक्षा महासंघ विशेष अतिथि मांगीलाल जी पाटीदार देवगढ़ पूर्व न्यास मंडल अध्यक्ष एवं रमेश चंद जी पाटीदार बढ़िया मांडू न्यास मंडल अध्यक्ष द्वारा की गईजिसमें देवास जिला शिक्षा महासंघ का निर्वाचन संपन्न हुआ  जिसमें सर्व सम्मति से समिति का निर्वाचन किया गया। समिति के अध्यक्ष पद पर राजकुमार पाटीदार सोनकच्छ उपाध्यक्ष महेश  पाटीदार देवगढ़, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला राधेश्याम पाटीदार इकलेरामाता जी, सचिव मुकेश पाटीदार इकलेरामाताजी, कोषाध्यक्ष जवाहर पाटीदार छतरपुरा, सहसचिव राजेन्द्र पाटीदार देवगढ़ व सदस्यों के रूप ने भोलाराम पाटीदार राकेश जी पाटीदार, अजित पाटीदार, धरमचन्द पाटीदार, उमेश सूर्या निर्वाचित किया गया सभी पदाधिकारियों को शिक्षा समिति अध्यक्ष रामप्रसाद पाटीदार पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद मुकाती म...