सरदार पटेल की याद में रक्त समूह परीक्षण का आयोजन


हाटपिपल्या : सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर दिनांक 3/11/2019 रविवार को ग्राम अरलावदा में रक्तदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लगभग 168 लोगाें के blood  group की निशुल्क जाँच कि गई। जिससे क्षेत्र में स्वेच्छीक रक्तदाताओं की संख्या बढ़ने से आस पास के हास्पिटल में आसानी से रक्तदाता उपस्थित हो सकेगा। ग्राम अरलावदा वासियों का सरदार पटेल सार्थक समूह हार्दिक आभार प्रकट करता है। इस अवसर पर डॉ गणेश जी पाटीदार सरदार पटेल सार्थक समूह की ओर से जवाहर पाटीदार छतरपुरा, कपिल  पाटीदार गुराडियाकला , बन्शी पाटीदार गुराडियाकला, जितेंद्र पाटीदार अरलावदा, गणेश पाटीदार अरलावदा बलराम जी पाटीदार अरलावदा व ग्राम अरलावदा वासियों की उपस्थित मे सम्पन्न हुआ ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।