सरदार पटेल की याद में रक्त समूह परीक्षण का आयोजन
हाटपिपल्या : सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर दिनांक 3/11/2019 रविवार को ग्राम अरलावदा में रक्तदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लगभग 168 लोगाें के blood group की निशुल्क जाँच कि गई। जिससे क्षेत्र में स्वेच्छीक रक्तदाताओं की संख्या बढ़ने से आस पास के हास्पिटल में आसानी से रक्तदाता उपस्थित हो सकेगा। ग्राम अरलावदा वासियों का सरदार पटेल सार्थक समूह हार्दिक आभार प्रकट करता है। इस अवसर पर डॉ गणेश जी पाटीदार सरदार पटेल सार्थक समूह की ओर से जवाहर पाटीदार छतरपुरा, कपिल पाटीदार गुराडियाकला , बन्शी पाटीदार गुराडियाकला, जितेंद्र पाटीदार अरलावदा, गणेश पाटीदार अरलावदा बलराम जी पाटीदार अरलावदा व ग्राम अरलावदा वासियों की उपस्थित मे सम्पन्न हुआ ।