पाटीदार समाज के समाजजन घर घर जाकर दे रहे निमंत्रण पत्र
इंदौर महानगर : आजकल आधुनिकता के नाम पर दिखावे की संस्कृति बड़ी तेजी से हर समाज में फैल रही है और इसका दुष्परिणाम यह है कि विवाह संस्कार के आयोजन में लाखों रुपए की फिजूलखर्ची होने लगी है जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों का आर्थिक संतुलन डांवाडोल हो जाता है विवाह में होने वाले फिजूलखर्ची को बचाकर बच्चों की शिक्षा और व्यवसाय में लगाया जाए तो परिवार संपन्न बनता है तथा परिवार की संपन्नता से समाज संपन्न होता है और समाज की संपन्नता ही राष्ट्र की संपन्नता है सामूहिक विवाह ऐसा आयोजन है जिसको अपना कर कुछ हजार खर्च करके लाखों रुपया बचाया जा सकता है इसी उद्देश्य को लेकर सामूहिक विवाह के प्रणेता पाटीदार समाज द्वारा 39 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है आगामी अक्षय तृतीया 26 अप्रैल 2020 को इंदौर जिला पाटीदार समाज संगठन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह मैं समाज के ज्यादा से ज्यादा विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह संपन्न हो इस हेतु समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा घर घर निमंत्रण दिया जा रहा है इंदौर जिला पाटीदार समाज के मीडिया प्रभारी गणेश पाटीदार कंप्यूटर ने बताया कि इंदौर जिला पाटीदार समाज के अध्यक्ष पूनमचंद जी लिंबोदीया की अगुवाई में सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी मुकाती पूर्व प्रांत अध्यक्ष श्री अनिल आर्य, कैलाश कोटवाल, शिवनारायण आर्य, रमेशचंद जी नीम वाले, रमेशचंद बाबूजी, विष्णु सर, राधेश्याम बाबूजी, सत्यनारायण वर्मा, सदाशिव पटेल, कपिल पाटीदार, रवि पाटीदार व अन्य समाज जनों द्वारा इंदौर जिले में निवासरत प्रत्येक पाटीदार परिवारों के घर-घर जाकर संपर्क कर सामूहिक विवाह को अपनाने का निवेदन आमंत्रण पत्र देकर किया जा रहा है।