नशा छोड़ो - जीवन से नाता जोड़ो

प्रेरणादायक : 



आज समाज के अधिकांश लोग किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित है इनमें से कुछ बीमारियां तो इंसान खुद पैदा करता है वह तंबाकू बीड़ी सिगरेट शराब और अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन करके पैदा करता है इन नशीली वस्तुओं का सेवन करने वाले व्यक्ति खुद समझना चाहिए।।


बड़ी विडंबना है कैसे इनको समझाना बड़ा मुश्किल होता है फिर भी इस लेख के माध्यम से आपसे अनुरोध वह अपील करता हूं कि आप नशा आज और अभी छोड़ दें खासकर युवा भाइयों से निवेदन है कि आपको नशा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि युवा देश कि वह समाज की शक्ति होते हैं राष्ट्र निर्माण मैं युवा पीढ़ी का विशेष योगदान है मेरी इस नशा छोड़ अपील से सो युवा अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित करते हैं तो मेरे लिखने का प्रयास सार्थक होगा
नशे से पहले सर व्यक्ति का नाम होना है और फिर परिवार का और बाद में समाज का कृपया नशा छोड़ कर समाज में सम्मान प्राप्त करें सिगरेट पीने वाले को क्या मालूम उसके धुए से वायु प्रदूषण होता है और परिवार के सदस्य को कितनी तकलीफ होती है परिवार के सभी सदस्य परेशान हैं फिर भी वह नशा करने वाला नशा करते ही जा रहा है।


इससे अधिक खतरनाक नशा शराब का है जो घर में झगड़े करवाता है अतः सभी प्रकार के नसों को आज और अभी थोड़े है वो अपने परिवार एवं राष्ट्र का भला करें ।


श्री पी.एल बड़िया (बाबूजी)


मार्गदर्शक


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।