ग्राम छतरपुरा ने समाज मे एक बार फिर पेश की मिसाल
बागली, देवास : जिला देवास के पाटीदार बहुल आदर्श ग्राम छतरपुरा में सामाजिक दृष्टि से कई ऐसे कार्य हुए जो एक मिसाल कायम करने वाले हैं।
इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए ग्राम छतरपुरा में स्व. रामचरण जी पाटीदार का देवलोकगमन होने के पश्चात उनके परिवारजनों ने मृत्युभोज जैसी भयानक कुप्रथा को बंद करते हुए अपने परिवार तक सीमित करते हुए दशा कार्यक्रम को अंतिम कार्य माना।
स्व. रामचरण जी पाटीदार धार्मिक प्रवृत्ति के थे। वे दो बार नर्मदा परिक्रमा कर चुके थे। वर्तमान मे तातुखेड़ी मन्दिर पर अपनी सेवा दे रहे थे। कुछ दिनों पूर्व बीमारी के कारण अस्वस्थता के कारण प्रभुमिलन हुआ।
परिवार में इनके बड़े भाई सालगराम जी पाटीदार (उपसरपंच), छोटे भाई राजमल जी और सुरेंद्र पाटीदार, भतीजे जवाहर पाटीदार (पूर्व प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष सरदार पटेल युवा संगठन मध्य प्रदेश), पंकज पाटीदार, एवं शिवम पाटीदार है।
इस प्रसंशनीय कदम पर पाटीदार समाज परिवारजनो का आभारी है।