संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मनुष्य अगर चाहे तो कुछ भी बन सकता है।

प्रेरणादायक :  संसार के प्रत्येक मनुष्य के अंदर कोई ना कोई गुण विशेषता क्षमता कल आया प्रतिभा अवश्य होती है लेकिन हर एक व्यक्ति को उसकी पहचान नहीं होती अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करना तथा उसका विकास करना भी एक कला है और यह कला संसार की सारी कलाओं में श्रेष्ठ है। प्रतिभा किसी भी कलाकार या साधक के कौशल का बीज है। आचार्य भट्ट तोत के अनुसार प्रज्ञा नवननोनमेषशालिनी प्रतिभा माल अर्थात नए-नए भाव और विचारों के उनमें से युक्त प्रज्ञा को प्रतिभा कहते हैं। अक्सर कहा जाता है मनुष्य में प्रतिभाएं जन्मजात से होती है अर्थात पूर्व जन्मों के अच्छे कर्मों के परिणाम स्वरूप प्राप्त होती है प्रतिभा का क्षेत्र व्यापक होकर खेल संगीत चित्रकला विज्ञान वास्तु कला भाषण वाद विवाद कला इत्यादि क्षेत्रों में समाहित हो सकती है। जन्म ज्ञान प्रतिभाओं का विकास एवं परीष कार व्यक्ति को अपने जीवन में ही अभ्यास द्वारा करना होता है समझदार माता पिता अपने बच्चों की प्रतिभा को ठीक ढंग से पहचानते हैं तथा उनके विकसित होने का अवसर प्रदान करते हैं लेकिन अन्य अपने बच्चों की प्रतिभा एवं रुचि से भिन्न मेडिकल इंजीनियरिंग शा...

नशा छोड़ो - जीवन से नाता जोड़ो

चित्र
प्रेरणादायक :  आज समाज के अधिकांश लोग किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित है इनमें से कुछ बीमारियां तो इंसान खुद पैदा करता है वह तंबाकू बीड़ी सिगरेट शराब और अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन करके पैदा करता है इन नशीली वस्तुओं का सेवन करने वाले व्यक्ति खुद समझना चाहिए।। बड़ी विडंबना है कैसे इनको समझाना बड़ा मुश्किल होता है फिर भी इस लेख के माध्यम से आपसे अनुरोध वह अपील करता हूं कि आप नशा आज और अभी छोड़ दें खासकर युवा भाइयों से निवेदन है कि आपको नशा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि युवा देश कि वह समाज की शक्ति होते हैं राष्ट्र निर्माण मैं युवा पीढ़ी का विशेष योगदान है मेरी इस नशा छोड़ अपील से सो युवा अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित करते हैं तो मेरे लिखने का प्रयास सार्थक होगा नशे से पहले सर व्यक्ति का नाम होना है और फिर परिवार का और बाद में समाज का कृपया नशा छोड़ कर समाज में सम्मान प्राप्त करें सिगरेट पीने वाले को क्या मालूम उसके धुए से वायु प्रदूषण होता है और परिवार के सदस्य को कितनी तकलीफ होती है परिवार के सभी सदस्य परेशान हैं फिर भी वह नशा करने वाला नशा करते ही जा रहा है। इससे अधिक खतरनाक न...

युवा जोश ने खड़ा कर दिया विशाल रक्तदान समूह

चित्र
प्रेरणादायक :  सरदार पटेल सार्थक समूह किसी परिचय का मोहताज नहीं है वह विगत 18 वर्षों से लगातार रक्तदान कर रहा लगभग 200 युवा सरदार पटेल सार्थक समूह के माध्यम से रक्तदान करके 950 लोगों को जीवनदान दे चुके हैं सरदार पटेल को अपना आदर्श मानने वाले यह युवा निस्वार्थ भाव से जनकल्याण के इस मिशन में अपना योगदान दे रहे हैं देवास मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ग्राम छतरपुरा के एक युवा शिक्षक श्री जवाहर पाटीदार के द्वारा कुछ युवा साथियों को साथ में लेकर सन 1999 में शुरू की गई मानव कल्याण की एक सोच आज कल्प के वृक्ष के समान लोगों की सेवा कर रही आसपास के सभी ग्राम निवासी व किसान इस योगदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ग्राम नयापुरा चोपड़ा गुराडिया कला भमोरी कर्णावत प्रिया साहू खजुरिया बीना देवगढ़ नानूखेड़ा बढ़िया मांडू हाटपिपलिया जिले के युवाओं और वरिष्ठ लोग का सहयोग मिल रहा है । लगाए जाते हैं निशुल्क कैंप स्वास्थ्य अधिकारी एवं चिकित्सकों के मार्गदर्शन में समय-समय पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे जरूरतमंद लोगों को सदैव रक्त उपलब्ध करा सकें समूह के सदस्यों द्वारा समय-समय पर जरूरत पड़न...

पाटीदार समाज के समाजजन घर घर जाकर दे रहे निमंत्रण पत्र

चित्र
इंदौर महानगर : आजकल आधुनिकता के नाम पर दिखावे की संस्कृति बड़ी तेजी से हर समाज में फैल रही है और इसका दुष्परिणाम यह है कि विवाह संस्कार के आयोजन में लाखों रुपए की फिजूलखर्ची होने लगी है जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों का आर्थिक संतुलन डांवाडोल हो जाता है विवाह में होने वाले फिजूलखर्ची को बचाकर बच्चों की शिक्षा और व्यवसाय में लगाया जाए तो परिवार  संपन्न बनता है तथा परिवार की संपन्नता से समाज संपन्न होता है और समाज की संपन्नता ही राष्ट्र की संपन्नता है सामूहिक विवाह ऐसा आयोजन है जिसको अपना कर कुछ हजार खर्च करके लाखों रुपया बचाया जा सकता है इसी उद्देश्य को लेकर सामूहिक विवाह के प्रणेता पाटीदार समाज द्वारा 39 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है आगामी अक्षय तृतीया 26 अप्रैल 2020 को इंदौर जिला पाटीदार समाज संगठन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह मैं समाज के ज्यादा से ज्यादा विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह संपन्न हो इस हेतु समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा घर घर निमंत्रण दिया जा रहा है इंदौर जिला पाटीदार समाज के मीडिया प्रभारी गणेश पाटीदार कंप्यूटर ने बताया कि  इंदौर जिला पाटीदा...

सरदार पटेल की याद में रक्त समूह परीक्षण का आयोजन

चित्र
हाटपिपल्या : सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर दिनांक 3/11/2019 रविवार को ग्राम अरलावदा में रक्तदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लगभग 168 लोगाें के blood  group की निशुल्क जाँच कि गई। जिससे क्षेत्र में स्वेच्छीक रक्तदाताओं की संख्या बढ़ने से आस पास के हास्पिटल में आसानी से रक्तदाता उपस्थित हो सकेगा। ग्राम अरलावदा वासियों का सरदार पटेल सार्थक समूह हार्दिक आभार प्रकट करता है। इस अवसर पर डॉ गणेश जी पाटीदार सरदार पटेल सार्थक समूह की ओर से जवाहर पाटीदार छतरपुरा, कपिल  पाटीदार गुराडियाकला , बन्शी पाटीदार गुराडियाकला, जितेंद्र पाटीदार अरलावदा, गणेश पाटीदार अरलावदा बलराम जी पाटीदार अरलावदा व ग्राम अरलावदा वासियों की उपस्थित मे सम्पन्न हुआ ।

अन्नकुट का आयोजन

चित्र
इंदौर :  रविवार शाम 5 बजे से समारोह परिसर खंडवा रोड पर हमारे समाज द्वारा माँ उमिया माँ अम्बा के दरबार में छप्पपन भोग एवं अन्नकुट का आयोजन किया जा रहा है। आज के इस भाग दौड़ भरे समय में इस प्रकार के आयोजन में स्वजातीय परिवारों का आपसी मेल मुलाक़ात और परस्पर जान पहिचान हमारे परिवारो को आपस में जोड़ने का बहुत अच्छा अवसर प्रदान करती है, जिसके द्वारा हम एक दूसरे को जानने पहिचानने के साथ परस्पर एक दूसरे के सहयोग से आने वाली पीढ़ी को समाज और परिवारो के जुड़ाव का महत्त्व समझने का अवसर प्रदान कर उन्हें सुसंस्कारों और सुदृढ संसकृति के साथ चहुँमुखी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने में महत्ती भूमिका का निर्वाह कर सकते है। इसी उद्देश्य को अंजाम देने के लिए पाटीदार समाज इंदौर महानगर द्वारा समय समय पर इस प्रकार के आयोजन किये जाते है।                                                                              ...

ग्राम छतरपुरा ने समाज मे एक बार फिर पेश की मिसाल

चित्र
बागली, देवास :  जिला देवास के पाटीदार बहुल आदर्श ग्राम छतरपुरा में सामाजिक दृष्टि से कई ऐसे कार्य हुए जो एक मिसाल कायम करने वाले हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए ग्राम छतरपुरा में स्व. रामचरण जी पाटीदार का देवलोकगमन होने के पश्चात उनके परिवारजनों ने मृत्युभोज जैसी भयानक कुप्रथा को बंद करते हुए अपने परिवार तक सीमित करते हुए दशा कार्यक्रम को अंतिम कार्य माना। स्व. रामचरण जी पाटीदार धार्मिक प्रवृत्ति के थे। वे दो बार नर्मदा परिक्रमा कर चुके थे। वर्तमान मे तातुखेड़ी मन्दिर पर अपनी सेवा दे रहे थे। कुछ दिनों पूर्व बीमारी के कारण अस्वस्थता के कारण प्रभुमिलन हुआ। परिवार में इनके बड़े भाई सालगराम जी पाटीदार (उपसरपंच), छोटे भाई राजमल जी और सुरेंद्र पाटीदार, भतीजे जवाहर पाटीदार (पूर्व प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष सरदार पटेल युवा संगठन मध्य प्रदेश), पंकज पाटीदार, एवं शिवम पाटीदार है। इस प्रसंशनीय कदम पर पाटीदार समाज परिवारजनो का आभारी है।