सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाने हेतु बैठक आयोजित
हाटपिपलिया। पाटीदार समाज छात्रावास हाटपिपलिया में पाटीदार समाज संगठन एवं युवा संगठन व छात्रावास ट्रस्ट के पदाधिकारियों वह समाज के गणमान्य सामाजिक लोगों की बैठक संपन्न हुई जिसमें की आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को भव्य रुप से मनाने का निर्णय लिया गया। 30 अक्टूबर को जिले के समस्त गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी उसके पश्चात 31 अक्टूबर को जिलेभर के समस्त लोगों द्वारा हाटपिपलिया में इकट्ठे होकर आयोजन किया जाएगा।। जयंती को सर्वप्रथम पाटीदार छात्रावास प्रांगण में सरदार पटेल स्मारक पर माल्यार्पण से शुरुआत कर हाटपिपलिया नगर में बाइक रैली के रूप में मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे नगर में बाइक रैली निकालकर उसका समापन पुनः पाटीदार छात्रावास हाटपिपलिया में किया जाएगा।। जिसमें की समाज के प्रत्येक वर्ग और व्यक्ति को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा गया समाज के ग्राम समितियों से आह्वान किया गया कि वह अपने अपने गांव से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं एवं सामाजिक लोगों को अपनी अपनी बाइक के साथ रैली में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करे।। बैठक में पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष युवा संगठन जिला अध्यक्ष ट्रस्ट अध्यक्ष एव प्रदेश के पदाधिकारी व सभी तहसील के अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी मौजूद थे।।