पाटीदार समाज शाजापुर की जिला बैठक सम्पन्न, सरदार पटेल जयंती की रूपरेखा तय
शाजापुर : पाटीदार समाज संगठन जिला शाजापुर कि बैठक जिला अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार की अध्यक्षता मे पाटीदार छात्रावास शुजालपुर मे सम्पन्न हुई। जिसमें जिले की समस्त तहसीलों के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक तहसील एवं ग्राम स्तर पर 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती का आयोजन किया जावेगा जिसमें स्थान एवं तारीख तय की गई। इस अवसर पर शाजापुर तहसील स्तरीय आयोजन शाजापुर मे, शुजालपुर तहसील स्तरीय शुजालपुर मे,कालापीपल तहसील का ग्राम बेहरावल मे, पोलायकला तहसील का ग्राम मकोडी मे एवं गुलाना तहसील का ग्राम गुलाना मे आयोजन किया जावेगा तथा जिले के प्रत्येक ग्रामों मे सरदार पटेल साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके सरदार पटेल के विचारों का संदेश जन जन पहुचाने का संकल्प लिये जाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया बैठक मे समस्त ईकाइयों के रिक्त पदों पर मनोनयन पर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। बैठक मे शुजालपुर तहसील उपाध्यक्ष पद पर श्री चंद्र प्रकाश जी नायक एवं तहसील सचिव श्री पुरूषोत्तम जी पाटीदार का सर्वसहमति से मनोनयन किया गया तथा शेष पदों का तहसील वार बैठक कर मनोनयन कर सुचना जिला इकाई को भेजने का निर्णय लिया गया। तथा प्रत्येक तीन माह मे जिले की बैठक क्रमानुसार प्रत्येक तहसील मे आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया जिसमें संगठन की सामाजिक गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावेगा। बैठक मे जिला अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, जिला महामंत्री ईश्वरी लाल जी, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल जी अमृतिया,महिला संगठन जिला अध्यक्ष कल्पना जी पाटीदार, युवा संगठन जिला अध्यक्ष विरेंद्र जी पाटीदार,उपाध्यक्ष सीताराम पाटीदार प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम पाटीदार, महिला संगठन प्रदेश महामंत्री केतल पटेल, प्रदेश सचिव पार्वती देवी पाटीदार, महिला संगठन जिला महामंत्री गीता नाहर, जिला कोषाध्यक्ष लता पाटीदार, महिला संगठन शुजालपुर माया नायक, पोलायकला तहसील अध्यक्ष मणीशंकर पाटीदार, कालापीपल तहसील अध्यक्ष रामेश्वर जी, मोहनलाल जी, मुकेश जी लेवे, रामेश्वर जी नगीना, चंद्र शेखर जी बारोड , शुजालपुर तहसील अध्यक्ष सियाराम पाटीदार, युवा संगठन तहसील अध्यक्ष अंकित पाटीदार, प्रदेश संगठन सचिव घनश्याम पाटीदार, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सालिगराम जी पाटिल, भेरुलाल जी उज्जालिया, हुकुम सिंह पाटीदार, ओमप्रकाश जी वकील साहब, मणीशंकर जी चाकरोद, हरिनारायण दीवान जी प्रांतीय प्रतिनिधि, रमेश जी पाटिल, डां शिवनारायण गोवा, कैलाशनारायण चौधरी, चन्द्र प्रकाश नायक, पुरूषोत्तम पाटीदार, गिरधारी पाटीदार, नगर अध्यक्ष शुजालपुर आंनदीलाल फौजी, जयप्रकाश प्राचार्य जी बैठक का संचालन जिला सचिव श्री मांगीलाल जी लेवे द्वारा कि गई। बैठक की जानकारी जिला मिडिया प्रभारी अशोक पाटीदार द्वारा दी गई।