पाटीदार समाज के प्रमुख स्थल श्रीराम मंदिर न्यास उज्जैन से समाजजनों को आया बुलावा
उज्जैन : मध्यप्रदेश पाटीदार समाज के केंद्र उज्जैन से समाजजनों को अन्नकूट महोत्सव हेतु बुलावा भेजा गया है। श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर हनुमानगढ़ी न्यास, उज्जैन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।