पाटीदार समाज गरोठ की बैठक संपन्न


गरोठ : दिनांक 20 अगस्त 2019 रविवार अमर वास बालाजी मंदिर पानी की टंकी के पीछे  पाटीदार समाज जिला गरोठ की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि आने वाली 31 अक्टूबर 2019 को गरोठ जिले में अमर वास बालाजी मंदिर पानी की टंकी के पीछे समय प्रातः 11:00 बजे वह  गांव में  गांव के स्तर पर भी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को सभी समाज जनों के साथ मनाना है वह सम्मेलन, शिक्षा, नशा, मुक्ति कई विषयों पर  चर्चा की गई जिला अध्यक्ष श्री नरभेराम जी पाटीदार बरखेड़ा लोया के द्वारा निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को सफल बनाएं।
जय सरदार जय सरदार


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।