लौहपुरुष सरदार पटेल की 144 वी जयंती पर धार में कार्यक्रम आयोजित, सर्व समाजजनों को भेजा निमंत्रण


सरदारपुर, धार :  पाटीदार समाज धार के द्वारा देश के गौरव, आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल साहब की 144 वी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


समाजजनों के नाम आमंत्रण पत्र-


आप सपरिवार सहित , सादर आमंत्रित हैं ..


राष्ट्रीय एकता दिवस
जय हिंद जय भारत 
जय जवान जय किसान  
जय सरदार जय पाटीदार


लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती एवं प्रतिमा अनावरण जिलास्तरीय कार्यक्रम


दिनांक 31/10/19 को कार्यक्रम सुबह 11 बजे


स्थान- बिछिया बड़ोदिया तहसील सरदारपुर जिला धार


आयोजक-
सकलपंच पाटीदार समाज ग्राम बड़ोदिया, बिछिया तहसील सरदारपुर जिला धार


विनीत-
मध्यप्रदेश पाटीदार समाज संगठन जिलाधार  
मध्यप्रदेश पाटीदार समाज महिला संगठन जिला धार
मध्यप्रदेश सरदार पटेल युवा संगठन जिला धार


निवेदक-
दिलीप पाटीदार 9425085735
जिलाध्यक्ष पाटीदार समाज संगठन जिला धार मध्यप्रदेश 


भारत माता की जय


कृपया इस डिजिटल कार्ड को मान्यता प्रदान कर पधारिएगा... जरूर जरूर
यही अनुरोध , यही विनय .. 


स्वागत वंदन अभिनंदन


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।