संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पाटीदार समाज इंदौर महानगर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
इंदौर महानगर :  *विशेष सूचना*🙏🙏🙏🙏🙏                                                                                                                          इंदौर महानगर में कार्यरत पाटीदार समाज की तीनो  कार्यकारिणी-                                                                                               मुख्य संगठन, महिला संगठन एवं सरदार पटेल युवा संगठन के सभी सदस्य व समाज के सभी सक्रीय कार्यकर्ताओ की एक विशेष बैठक   30 अक्टूबर बु...

पाटीदार समाज के प्रमुख स्थल श्रीराम मंदिर न्यास उज्जैन से समाजजनों को आया बुलावा

चित्र
उज्जैन :  मध्यप्रदेश पाटीदार समाज के केंद्र उज्जैन से समाजजनों को अन्नकूट महोत्सव हेतु बुलावा भेजा गया है। श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर हनुमानगढ़ी न्यास, उज्जैन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

लौहपुरुष सरदार पटेल की 144 वी जयंती पर धार में कार्यक्रम आयोजित, सर्व समाजजनों को भेजा निमंत्रण

चित्र
सरदारपुर, धार :  पाटीदार समाज धार के द्वारा देश के गौरव, आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल साहब की 144 वी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समाजजनों के नाम आमंत्रण पत्र- आप सपरिवार सहित , सादर आमंत्रित हैं .. राष्ट्रीय एकता दिवस जय हिंद जय भारत  जय जवान जय किसान   जय सरदार जय पाटीदार लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती एवं प्रतिमा अनावरण जिलास्तरीय कार्यक्रम दिनांक 31/10/19 को कार्यक्रम सुबह 11 बजे स्थान- बिछिया बड़ोदिया तहसील सरदारपुर जिला धार आयोजक- सकलपंच पाटीदार समाज ग्राम बड़ोदिया, बिछिया तहसील सरदारपुर जिला धार विनीत- मध्यप्रदेश पाटीदार समाज संगठन जिलाधार   मध्यप्रदेश पाटीदार समाज महिला संगठन जिला धार मध्यप्रदेश सरदार पटेल युवा संगठन जिला धार निवेदक- दिलीप पाटीदार 9425085735 जिलाध्यक्ष पाटीदार समाज संगठन जिला धार मध्यप्रदेश  भारत माता की जय कृपया इस डिजिटल कार्ड को मान्यता प्रदान कर पधारिएगा... जरूर जरूर यही अनुरोध , यही विनय ..  स्वागत वंदन अभिनंदन

'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर भव्य वाहन रैली का आयोजन

चित्र
हाटपिपल्या :  31 अक्टूबर, राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पाटीदार समाज देवास द्वारा नगर में बाईक रैली का आयोजन किया जा रहा है। सर्व समाजजनों एवं प्रमुख रूप से युवा साथियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया गया है।

पाटीदार समाज शाजापुर की जिला बैठक सम्पन्न, सरदार पटेल जयंती की रूपरेखा तय

चित्र
शाजापुर : पाटीदार समाज संगठन जिला शाजापुर कि बैठक जिला अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार की अध्यक्षता मे पाटीदार छात्रावास शुजालपुर मे  सम्पन्न हुई। जिसमें जिले की समस्त तहसीलों के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक तहसील एवं ग्राम स्तर पर 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती का आयोजन किया जावेगा जिसमें स्थान एवं तारीख तय की गई। इस अवसर पर शाजापुर तहसील स्तरीय आयोजन शाजापुर मे, शुजालपुर तहसील स्तरीय शुजालपुर मे,कालापीपल तहसील का ग्राम बेहरावल मे, पोलायकला तहसील का ग्राम मकोडी मे एवं गुलाना तहसील का ग्राम गुलाना मे आयोजन किया जावेगा तथा जिले के प्रत्येक ग्रामों मे सरदार पटेल साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके सरदार पटेल के विचारों का संदेश जन जन पहुचाने का संकल्प लिये जाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया बैठक मे समस्त ईकाइयों के रिक्त पदों पर मनोनयन पर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। बैठक मे शुजालपुर तहसील उपाध्यक्ष पद पर श्री चंद्र प्रकाश जी नायक एवं तहसील सचिव श्री पुरूषोत्तम जी पाटीदार का सर्वसहमति से मनोनयन किया गया तथा शेष पदों का तहसील व...

पाटीदार समाज गरोठ की बैठक संपन्न

चित्र
गरोठ : दिनांक 20 अगस्त 2019 रविवार अमर वास बालाजी मंदिर पानी की टंकी के पीछे  पाटीदार समाज जिला गरोठ की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि आने वाली 31 अक्टूबर 2019 को गरोठ जिले में अमर वास बालाजी मंदिर पानी की टंकी के पीछे समय प्रातः 11:00 बजे वह  गांव में  गांव के स्तर पर भी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को सभी समाज जनों के साथ मनाना है वह सम्मेलन, शिक्षा, नशा, मुक्ति कई विषयों पर  चर्चा की गई जिला अध्यक्ष श्री नरभेराम जी पाटीदार बरखेड़ा लोया के द्वारा निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को सफल बनाएं। जय सरदार जय सरदार

सोशल मीडिया में वायरल हो रही सरदार पटेल से संबंधित पोस्ट

चित्र
आईये सभी मिलकर इस बार सरदार पटेल जयंती को कुछ खास बनाते है- 31 अक्टूबर सरदार पटेल जयंती पर शाम को सभी समाजजन अपने घर के सामने रंगोली बनाये ओर एक दिपक सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद मे अवश्य जलाये! ओर सभी युवा जो फेसबुक या WhatsApp चलाते है सरदार पटेल जयंती पर एक पोस्ट जरूर शेयर करनी है,  ओर सबसे महत्वपूर्ण शाम को 07:01 मिनिट पर आपके घर के सामने बनायी हुई रंगोलि ओर दिपक  की फोटो खिचकर Facebook, WhatsApp, twitter जो सोशल साइड आप चलाते हे सभी पर #सरदार_वल्लभ_भाई_पटेल के नाम पर एक पोस्ट शेयर करे!  जिससे भारत ही नही पुरे विश्व मे कोई भी Facebook open करे तो केवल ओर केवल सरदार पटेल दिखे! आप सभी Facebook user से निवेदन हे की ये बात गाँव-गाँव, घर-घर तक पहुचाये!  ओर समय याद रखना 07:01 मिनिट पर पोस्ट शेयर करे!  #जय_सरदार_जय_पाटीदार🚩🚩

सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाने हेतु बैठक आयोजित

चित्र
हाटपिपलिया। पाटीदार समाज छात्रावास हाटपिपलिया में पाटीदार समाज संगठन एवं युवा संगठन व छात्रावास ट्रस्ट के पदाधिकारियों वह समाज के गणमान्य सामाजिक लोगों की बैठक संपन्न हुई जिसमें की आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को भव्य रुप से मनाने का निर्णय लिया गया। 30 अक्टूबर को जिले के समस्त गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी उसके पश्चात 31 अक्टूबर को जिलेभर के समस्त लोगों द्वारा हाटपिपलिया में इकट्ठे होकर आयोजन किया जाएगा।। जयंती को सर्वप्रथम पाटीदार छात्रावास प्रांगण में सरदार पटेल स्मारक पर माल्यार्पण से शुरुआत कर हाटपिपलिया नगर में बाइक रैली के रूप में मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे नगर में बाइक रैली निकालकर उसका समापन पुनः पाटीदार छात्रावास हाटपिपलिया में किया जाएगा।। जिसमें की समाज के प्रत्येक वर्ग और व्यक्ति को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा गया समाज के ग्राम समितियों से आह्वान किया गया कि वह अपने अपने गांव से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं एवं सामाजिक लोगों को अपनी अपनी बाइक के साथ रैली में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करे।। बैठक में पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष यु...

पाटीदार दंपति ने समाज मे पेश की एक मिसाल

चित्र
श्री विष्णु पाटीदार, इंदौर महानगर अनुकरणीय कार्य :  विष्णु जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार। हमने हमारे घर की छत पर १२ साल पहले २ वर्मी काम्पोस्ट युनिट बनाएँ है, पहले युनिट (गड्डे) में घर का सारा ग्रीन (गीला) कचरा (फलों, सब्जियों के छिलके, सूखे पत्ते, घासफुस, चाय पत्ती, फलपत्ती, गार्डन वेस्ट, कुवाँरपाटा , गोबर आदि सडने वाली चीजें) डालते जाते हैं, जब कचरा सड़ जाता है तब हम उसमें केचूऐ डाल देते हैं , उपर से टाट की खाली बोरा या पराली (घास पुस) डालकर पानी डालते रहते हैं, हजारों केचुए कचरे को 3 से 4 माह में 250 से 300 किलो बहुमूल्य गुणाकारी  वर्मी काम्पोस्ट (खाद) में परिवर्तित कर देते हैं। इसी प्रकार दूसरे युनिट (गड्डे ) मे कचरा कुछ मिट्टी डालते रहते हैं जब ये भी भर जाता है और सढ जाता है तब पहली यूनिट के खाद को छान कर खाली कर देते हैं और केचुऔ को दूसरी यूनिट मे डाल देते हैं जो फिर इसे भी खाद बना देते है। यूनिट के तले (बाटम) में पाईप डालें हैं जिसमें से अतिरिक्त पानी के साथ वर्मिवास निकलता हैं। जिसे सब्जियों पर कीटनाशक के तरह इस्तेमाल करते हैं, ऐसा हम लगभग 12 साल से कर रहे हैं। इसी ख...